महापालिका के कर्तव्यनिष्ठ बेदाग छवि के आयुक्त अनिल कुमार पवार को आमदार के तीखे बोल.

Picture of starmazanews

starmazanews

30 वर्षों से अधिक समय में तालुका का विकास करने में असफल रहे हितेंद्र ठाकुर – स्थानीय नागरिक

पालघर जिला प्रतिनिधि – चंदन ठाकुर

विरार – वसई विरार शहर महापालिका में बीते दिनों 15 ऑगस्ट को जहां शासन प्रशासन के आला अधिकारी सहित अनेक नागरिक स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे वही इस कार्यक्रम में उपस्थित विधायक हितेंद्र ठाकुर ने मनपा के कर्तव्यनिष्ठ बेदाग छवि के आयुक्त अनिल पवार को खरी-खोटी कहते हुए मारने की धमकी दे डाली | आपको बता दे कि इस बात से नाराज नागरिकों ने और अनेक पक्ष पार्टी के पदाधिकारियों ने इसका विरोध जताते हुए हितेंद्र ठाकुर द्वारा बोले गए अपशब्दों का निषेध किया | स्थानीय समाजसेवक शिव प्रताप सिंह ने विधायक हितेंद्र ठाकुर को नाकामयाब नेता बताया तो दूसरी तरफ शिवसेना के उपजिला प्रमुख दिलीप पिंपले ने हितेंद्र ठाकूर का इतिहास याद दिलाते हुए उन्हें गुन्हे गार बताया है | 15 अगस्त को जनता दरबार में हितेंद्र ठाकुर के बेहूदा बयान ने शहर में तूल पकड़ लिया है और हितेंद्र ठाकुर का विरोध जताना शुरू कर दिया | जानकारों की माने तो पिछले 30 वर्षों से बहुजन विकास आघाडी की सत्ता वसई विरार तालुका में रहने के बावजूद इतने वर्षों में शहर का विकास करने में हितेंद्र ठाकुर असफल रहे इसी बौखलाहट में अपनी नाकामयाबी का पोटला प्रशासन पर थोप कर राजनीतिक स्टंट किया | शहर के नागरिकों के अनुसार आयुक्त अनिल कुमार पवार के नियुक्ति के बाद से ही शहर में अनेक विकास कार्य तेज गति से हो रहे है | नागरिकों की समस्या के समाधान के लिए दिन रात प्रयत्न करते हैं आयुक्त पवार | वसई विरार शहर के लोकप्रिय आयुक्त अनिल पवार के सम्मान में जनता उतरी मैदान में | विभिन्न पक्ष के लोगों ने तो बहुजन विकास आघाडी के अध्यक्ष व विधायक हितेंद्र ठाकुर को आने वाले चुनाव में उनको शहर से बाहर का रास्ता दिखाने की चुनौती दे डाली है | इस पूरी घटना क्रम के बाद शहर के बुद्धिजीवी नागरिक, समाजसेवक, अनेक पक्ष पार्टी के पदाधिकारीयों ने हितेंद्र ठाकुर का विरोध जताते हुए आयुक्त पवार के समर्थन में एक साथ दिखे

www.starmazanews.com स्टार माझा न्यूज संपादक :- रियाज पठाण 9405749898 / 9408749898

starmazanews
Author: starmazanews

News analysts, reporters, and journalists keep the public updated about current events and noteworthy information.

Recent Posts
error: Content is protected !!