नए डीपी प्लान के विरोध में मीरा भाईंदर भाजपा का होगा आंदोलन.

Picture of starmazanews

starmazanews

starmazanews.com ठाणे जिल्हा प्रतिनिधी चंदन ठाकुर

नरेंद्र मेहता के नेतृत्व में महानगरपालिका पर विशाल मोर्चा


भाईंदर :- मीरा भाईंदर शहर के पूर्व विधायक व भाजपा के कद्दावर नेता नरेंद्र मेहता ने मीरा भाईंदर के नये डीपी प्लान को तत्काल रद्द करने की मांग की है।नरेंद्र मेहता ने कहा कि शीघ्र ही राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मुलाकात करके इस संबंध में चर्चा करेंगे।
प्रेस कांफ्रेंस में मेहता ने बताया कि इस नए प्लान को लेकर भाजपा सोमवार 12 दिसंबर को महापालिका पर विशाल मोर्चा निकालकर आयुक्त दिलीप ढोले को ज्ञापन देगी। मीरा भाईंदर विकास योजना और सहायक निदेशक, नगर नियोजन, ठाणे शाखा के किशोर पाटिल को दिए पत्र में उन्होंने आपत्तियां दर्ज करवाई हैं। उन्होंने कहा कि आनेवाले समय को ध्यान में रखकर प्लान नहीं तैयार किया है इस प्लान में काफी खामियां हैं , इसलिए इसे तुरंत रद्द किया जाना चाहिए और इसे बनाने की जवाबदारी मीरा भाईंदर महानगरपालिका प्रशासन को ही दी जानी चाहिए।

ज्ञात हो नए डीपी पर रार हेराफेरी करने के आरोप लग रहे हैं, और अबतक 3500 से अधिक आपत्तियां दर्ज की जा चुकी हैं। मीरा भाईंदर शहर के नए विकास प्रारूप नक्शा (डी.पी) पर दिन प्रतिदिन विवाद बढ़ते ही जा रहा है। स्थानीय विधायक गीता जैन ने इस डीपी को बिना प्रत्यक्ष सर्वेक्षण किए बंद कमरे में बैठकर बनाया गया ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है । पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने इस नए डीपी को किसी बड़े बिल्डरों के व्यक्तिगत लाभ के उद्देश्य से हेराफेरी ( मेन्युपलेट ) कर बनाए जाने का आरोप लगाया है। वही दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व विधायक मुजफ्फर हुसैन, विधायक प्रताप सरनाइक ने भी नए डीपी में कई खामियां बताते हुए आवश्यक सुधार के सुझाव दिए ।

www.starmazanews.com संपादक :- रियाज पठाण 9405749898/9408749898

starmazanews
Author: starmazanews

News analysts, reporters, and journalists keep the public updated about current events and noteworthy information.

Recent Posts
error: Content is protected !!