उपायुक्त की मौजूदगी में गोकुलवाडी मे बना, अवैध निर्माण जमीन ध्वस्त.

Picture of starmazanews

starmazanews

उपायुक्त अजीत मुठे की मौजूदगी में गोकुलवाडी, रशिद कंपाउंड मे बने 19,000 स्क्वायर फुट से अधिक के अवैध निर्माण जमीन ध्वस्त


शहर में बन रहे अवैध निर्माण और भू माफियाओं से सख्ती से निपटा जाएगा – उपायुक्त अजीत मुठे


स्टार माझा न्यूज:प्रतिनिधि चंदन ठाकुर



वसई : वसई विरार शहर महानगरपालिका के प्रभाग समिति क्रमांक सी के हद में रशीद कंपाउंड, गोकुलवाडी में अवैध चौल रूम और अवैध गाले के शॉपिंग सेंटर का निर्माण कार्य किया जा रहा था इस बात की जानकारी अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त श्री अजीत मुठे को मिलते ही दिनांक 12 दिसंबर 2022 को उपायुक्त श्री मुठे की मौजूदगी में इसे जेसीबी पोकलेन के माध्यम से जमीन दोस्त कर दिया गया इसके अलावा 25 पलिंथ के निर्माण पर भी कार्रवाई की गई | प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान बाँधकाम धारकोने गर्दी जमा करके इस कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की लेकिन वो निष्फल रहे | श्री मुठे के दिशा निर्देश पर इस घटना का वीडियो फोटो लेकर कार्रवाई में बाधा डाल रहे असामाजिक तत्व पर गुन्हा दर्ज कराने का निर्देश संबंधित प्र.सहायक आयुक्त को दिया गया | तकरीबन 19,000 स्क्वायर फीट से अधिक के अवैध निर्माण को उपायुक्त अजीत मुठे की मौजूदगी में जमीन ध्वस्त करके नेस्तनाबूद कर दिया गया | इस कार्रवाई मे सीयूसी अभियंता केयूर पाटिल, प्रभाग समिति सी अभियंता साहिल सावे, अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी , एमएसएफ के सुरक्षा रक्षक उपस्थित रहे | वसई विरार महानगरपालिका के हद में हो रहे अवैध निर्माण व भू माफियाओं से इसी प्रकार सख्ती से निपटने का कार्य करेंगे उपायुक्त श्री अजीत मुठे

www.starmazanews.com संपादक :- रियाज पठाण 9405749898/9408749898

श्री अजित मुठे
उपायुक्त
वसई विरार शहर महानगरपालिका
starmazanews
Author: starmazanews

News analysts, reporters, and journalists keep the public updated about current events and noteworthy information.

Recent Posts
error: Content is protected !!