भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री केंद्र शुरू

Picture of starmazanews

starmazanews




www.starmazanews.comठाणे जिला प्रतिनिधि चंदन ठाकुर


भिवंडी: आजादी के अमृत महोत्सव अंर्तगत राष्ट्र ध्वज बिक्री केन्द्र का उद्घाटन आयुक्त व प्रशासक विजय कुमार म्हसाल के हस्ते संपन्न हुआ। जिसमें अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे,उपायुक्त दीपक झिजांड,शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड़, ने 100 नग राष्ट्रीय ध्वज खरीद कर इस उपक्रम की शुरूआत की। भिवंडी मुख्यालय सहित सभी प्रभाग कार्यालय व भारत रत्न डाॅ.बाबा साहेब आंबेडकर वाचनालय में राष्ट्रीय ध्वज बिक्री केन्द्र खोले गये है। इस अवसर पर नागरिक 18 रूपये देकर राष्ट्रीय ध्वज खरीद कर राष्ट्रीय उपक्रम में सहयोग कर सकते हैं। हर घर तिरंगा मुहिम में सहभागी हो कर राष्ट्रीय उपक्रम को सफल बनाने की अपील पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने नागरिकों से की है। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त नितीन पाटिल, जनसंपर्क प्रमुख मिलिंद पलसुले आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

www.starmazanews.com संपादक रियाज पठाण 9405749898/9408749898

starmazanews
Author: starmazanews

News analysts, reporters, and journalists keep the public updated about current events and noteworthy information.

Recent Posts
error: Content is protected !!