कांग्रस को सीएम फेस के लिए 3 करोड़ पंजाबियों में सिर्फ रेता चोर ही मिला: राघव चड्ढा |

Picture of starmazanews

starmazanews

Samachar

oi-Pallavi Kumari

|

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 7 फरवरी 2022: आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सह प्रभारी राघव चडढा ने कांग्रेस द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने पर कहा कि पंजाब के लोगों पर चन्नी के नाम से कोई फ़र्क नहीं पड़ने वाला है। कांग्रेस किसी को भी मुख्यमंत्री चेहरा बना दे, अब पंजाब की जनता उसे वोट नहीं देने वाली है। पंजाब की जनता ने इस बार आम आदमी पार्टी को एक मौका देने का पूरा मन बना लिया है। हर वर्ग के लोग बदलाव चाहते हैं और परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी को वोट देंगे । 20 फरवरी को पंजाब के तीन करोड़ लोग झाड़ू का बटन दबाकर आप की सरकार बनाने की ठान ली है।

Raghav Chadha


चड्ढा ने कहा कि बेहद दुख की बात है कि कांग्रेस को पूरे पंजाब की तीन करोड़ आबादी में से सिर्फ़ रेत चोरी करने वाला व्यक्ति ही मुख्यमंत्री के लिए मिला। कांग्रेस ने अपना मुख्यमंत्री चेहरा एक ऐसे व्यक्ति को बनाया है जिसने रेत माफिया चलाकर पंजाब की मिट्टी का सौदा किया है। जिस नेता पर रेत माफिया और ट्रांसफर-पोस्टिंग घोटाले जैसे गम्भीर आरोप लगे हुए हैं, वैसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री चेहरा बनाकर कांग्रेस ने पंजाब के लोगों के साथ सरासर धोखा किया है।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जो व्यक्ति 111 दिन भी बिना भ्रष्टाचार और माफिया के नहीं रह सका, वह पूरे पांच साल कैसे रहेगा? मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे ने ईडी के सामने खुद स्वीकार किया है कि उसके घर से छापे में जो 10 करोड़ कैश, 54 करोड़ की प्रॉपर्टी के काग़ज़ात मिले है। रेत माफिया और ट्रांसफर-पोस्टिंग के थे। चड्ढा ने कहा कि अब पंजाब के लोगों के पास दो विकल्प है। एक तरफ़ बेईमान आदमी चरणजीत सिंह चन्नी जिसके ऊपर रेत चोरी और ट्रांसफर-पोस्टिंग स्कैम के आरोप लगे हुए हैं। दूसरी तरफ़ कट्टर ईमानदार आदमी भगवंत मान हैं जिन्होंने करोड़ों रुपये कमाने वाले प्रोफेशन को छोड़कर पंजाब की जनता के साथ संघर्ष किया और लोकसभा में हमेशा पंजाबियों की आवाज उठायी।

चड्ढा ने लोगों से आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा बादलों और कांग्रेस को 50 साल सरकार चलाने का मौका मिला, लेकिन इन्होंने सत्ता में रहकर जनता का काम करने की बजाए सिर्फ़ अपनी जेबें भरी। इस बार एक मौका कट्टर ईमानदार नेता भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को देकर देखिए। पंजाब को बस एक ईमानदार और अच्छी सोच वाली सरकार की जरूरत है। इमानदार सरकार ही पंजाब को फिर से खुशहाल बना सकती है। अगर इस बार ऐसे रेत चोर, केवल और ट्रांसपोर्ट माफिया के हाथों में पंजाब की सत्ता चली गई तो कुछ नहीं बचेगा।

ये भी पढ़ें- कौन हैं लता दीदी के भाई हृदयनाथ मंगेशकर, फिल्म जगत में लोग कहते हैं 'बालासाहेब'ये भी पढ़ें- कौन हैं लता दीदी के भाई हृदयनाथ मंगेशकर, फिल्म जगत में लोग कहते हैं ‘बालासाहेब’

English summary

Raghav Chadha Says Congress got only sand thief out of 3 crore Punjabis for CM face

Source link

starmazanews
Author: starmazanews

News analysts, reporters, and journalists keep the public updated about current events and noteworthy information.

Recent Posts
error: Content is protected !!