स्टार माझा न्यूज :-ठाणे जिल्हा प्रतिनिधी चंदन ठाकूर
भाईंदर: निवासी बस्तियों के बीच शुरू किए जाने वाले गीले कचरे से खाद प्लांट का विरोध तेज होते देखा जा रहा है। राजनीतिक दलों के अलावा अब मीरा भाईंदर शहर के आम नागरिक भी इसके विरोध में सड़कों पर उतरे हैं। गुरुवार दिनांक 28 जुलाई को उद्धव ठाकरे की शिवसेना पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की ओर से मोर्चा निकाला गया। इन प्रकल्प का शिंदे सेना के अलावा सभी राजनीतिक दलों ने विरोध किया है।

पूर्व विधायक विनोद घोसालकर की अगुवाई वाले शिष्टमंडल को मीरा-भाईंदर महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त संभाजी पानपट्टे ने बताया कि ऐसा आधिकारिक आदेश राज्य सरकार से अभी तक नहीं आया है। इसकी तो अभी तक हमें पूरी जानकारी भी नहीं है। फिर भी वे गाइडलाइंस को देखेंगे। स्थानीय शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडेय द्वारा चेतावनी दी गई है के किसी भी हालत में कचरा प्रकल्प होने नहीं देंगे।

*जनभावना का आदर कर रद्द करें प्रकल्प*
वही दूसरी तरफ, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण कदम ने महानगरपालिका आयुक्त से पत्र के माध्यम से प्रस्तावित मिनी कचरा प्रकल्पों को जनभावना का आदर करते हुए निरस्त करने की मांग की है। उनका तर्क है कि यह निर्णय जनता और जनप्रतिनिधियों को विश्वास में बिना लिए किया गया है। लोकबस्ती के बीचों-बीच खाद प्रकल्प से नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न और दुर्गंध से सांस लेना दूभर हो जाएगा।

*विरोध में 27 सोसाइटियों ने दिया पत्र*
उधर, इंद्रलोक की 27 सोसाइटियों ने उपमहापौर हसमुख गहलोत को पत्र देकर कचरा प्रकल्पों का कड़ा विरोध दर्शाया है और जरूरत पड़ने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी है। इस परिसर में दो जगह खाद प्रकल्प बनाया जाना है। उनके पत्रों का संज्ञान लेते हुए उपमहापौर ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर जनविरोध से अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा के जो चीज जनता के हित में नहीं है, हम उसे होने नहीं देंगे।
स्टार माझा न्यूज:- संपादक –रियाज पठाण 9405749898


Author: starmazanews
News analysts, reporters, and journalists keep the public updated about current events and noteworthy information.