CM बोले- एयर इंडिया बिकने पर ज्योतिरादित्य को सम्मानित करना चाहिए; IT और ED के साथ BJP चुनाव लड़ती है |

Picture of starmazanews

starmazanews

Samachar

oi-Prashanth Rai

|

Google Oneindia News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पुराने साथी और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है। CM बघेल ने कहा कि अब तो एयर इंडिया बिक गया, वो मंत्री किस चीज के हैं। उन्हें तो एयर इंडिया बेचने के लिए सम्मानित करना चाहिए। बघेल का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि शनिवार को सिंधिया का रायपुर में कार्यक्रम है। यहां वह बजट पर भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। सिंधिया लंबे वक्त तक कांग्रेस में थे। सीएम बघेल ने कहा- उनके छत्तीसगढ़ दौरे की कोई आधिकारिक जानकारी मुझे नहीं है। वो तो अपनी पार्टी की बात करने आ रहे होंगे।

cm bhupesh baghel on bjp party over central agencies misused

BJP को भी घेरा
देश के तकरीबन हर उस राज्य में सेंट्रल एजेंसियों की छापेमारी जारी है जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि आप लोगों ने देखा होगा क्रिकेट मैच में 11 खिलाड़ी होते हैं, कई बार दो अंपायर भी खेल रहे होते हैं। तो भाजपा कभी अकेली चुनाव नहीं लड़ती। IT, ED, DRI साथ होते हैं, जहां चुनाव होते हैं वहां ये सक्रिय हो जाते हैं।

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि नोटबंदी के वक्त देश के पीएम मोदी ने दावा किया था कि इससे कालाधन खत्म हो जाएगा। अब छापों में जो धन निकल रहा है वो कहां से आया। या तो स्वीकारें कि नोटबंदी विफल थी या कहें कि देश में कालाधन है ही नहीं, और है ही नहीं तो ये छापेमारी क्यों।

हम दे रहे किसान को दाम, युवा को काम
राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आए यहां चलाई जा रही न्याय योजना की तारीफ की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज देश के चंद लोगों के पास काफी पैसा है। गरीब और गरीब हो रहे हैं। हम गरीब तबके की जेब में पैसा पहुंचाने का काम कर रहे हैं। राहुल गांधी इस बात को मानते हैं किसान को दाम और युवा को काम मिलेगा तब देश के हालात बदलेंगे। हम इसी दिशा पर काम कर रहे हैं।

बघेल ने कहा, गांधी और गांधीवाद देश के लिए श्रेष्ठ निधि, गांधी विचार संगोष्ठी में राहुल गांधी हुए शामिलबघेल ने कहा, गांधी और गांधीवाद देश के लिए श्रेष्ठ निधि, गांधी विचार संगोष्ठी में राहुल गांधी हुए शामिल

English summary

cm bhupesh baghel on bjp party over central agencies misused

Story first published: Saturday, February 5, 2022, 16:19 [IST]

Source link

starmazanews
Author: starmazanews

News analysts, reporters, and journalists keep the public updated about current events and noteworthy information.

Recent Posts
error: Content is protected !!